नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति,दीव-कार्यालय (दमन और दीव)
अन्य कार्यकालापो का विवरण
तिथि
अन्य कार्यकालाप
विवरण
वर्ष : 2016-17
28/03/2017
वर्ष 2016-17 के दौरान नराकास, दीव के सदस्य कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु जिला के राजभाषा विभाग द्वारा कुल 04 कार्यशालाओं का आयोजन किया गया । पहली कार्यशाला दो-दिवसीय 23 एवं 24 अगस्त,2016 को आयोजित हुई, जिसमें 35 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया । इूसरी कार्यशाला 11 नवंबर को आयोजित हुई, जिसमें जिला के 25 अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । 21 एवं 22 मार्च, 2017 को आयोजित तीसरी कार्यशाला में कुल 36 कर्मचारियों को नामित किया गया था और चौथी कार्यशाला, जो 28 मार्च, 2017 को आयोजित हुई, उसमें कुल 25 अधिकारियों ने हिन्दी का प्रशिक्षण लिया । इसके अलावे नराकास कार्यालयों के कुल 08 कर्मियों को हिन्दी शिक्षण योजना के तहत जुलाई-नवम्बर, 2016 सत्र में भाषा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें सभी कर्मचारी उत्तीर्ण रहे ।
--
वर्ष : 2015-16
17/07/2015
न.रा.का.स. के सदस्य कार्यालयों के लिए एक हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई । इसमें 37 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । कार्यशाला में अतिथि प्राध्यापक के रूप में डाॅ. माणिक मृगेश को आमंत्रित किया गया था ।